Tuesday, March 8, 2016

विपरीत मौसम में आम के बौर न झड़ें, इसका उपाय कृपया बतायें - राजीव शुक्ला, कोऑर्डिनटर, जनपद पंचायत.

आम के बौर पर सल्फर 80डब्ल्यू.पी. का 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें. इससे लाभ होगा. 

कृप्या चने की इल्ली के नियंत्रण के लिये दवा बतायें ?


चने की इल्ली के नियंत्रण के लिये इंडॉक्साकार्ब दवा 1 मिली लीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर घोल तैयार करें. प्रति एकड़ 13 टंकी दवा के घोल क छिड़काव करें. 
अन्य दवा है-
ऐमामैक्टिन बैंज़ौयेट दवा 1 मिली लीतर प्रति लीटर पानी में घोलें तथा प्रति एकड़ 13 टंकी दवाई के घोल का छिड़काव करें.