Tuesday, December 13, 2011

गेहूँ में संकरी पत्ती का नींदा नियंत्रण

गेहूँ में संकरी पत्ती के नींदा नियंत्रण  हेतु 13 ग्राम सल्फोसल्फ्यूरॉन दवा 200 लीटर पानी में मिलाकर बोनी के 30 दिन बाद छिड़कें.ध्यान रहे दवा के छिड़्काव के समय खेत में पर्याप्त नमी होनी चाहिये. 

चने में नींदा की रोकथाम

चने में नींदा की रोकथाम हेतु बोनी के 48 घंटे के भीतर  पेंडीमिथिलिन दवा 75 मी.ली. प्रति टंकी पानी में मिलाकर  प्रति एकड़ 15 टंकी दवा सहित पानी का छिड़काव करें.  

आम के थालों की सफाई

आम के थालों की सफाई, निंदाई और गुड़ाई करें, पुराने पेड़ों का जीर्णोद्धार करवायें. 

स्वागत सन्देश

किसान मोबाईल एलर्ट से जुड़ने हेतु किसान भाईयों को हार्दिक बधाई. अब प्रत्येक मंगल्वार और शुक्रवार को अपने मोबाईल फोन पर निःशुल्क खेती की तकनीकी जानकारी पायें और उन्नति करें.