Tuesday, July 1, 2008

धान की 1x10 मीटर रोपनी (नर्सरी) में २५० ग्राम यूरिया डाले http://google/co/in

आदरणीय कृषक भाई,
धान की 1x10 मीटर रोपनी (नर्सरी) में २५० ग्राम यूरिया डाले। अनाज फल फूल सब्जी पशुपालन पौष्टिक आहार स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु फ़ोन करे पधारे कृषि विज्ञान केंद्र  (०७६६२-२२१४२६).

2 comments:

Sumit Pratap Singh said...

BHAARTIY KRISHKON KO KHETI ME SAHAYTA AVAM GYAN DENE HETU BLOG BANAANE KE LIYE DR. SAAB KA DHANYAVAAD VA BADHAI...

डॉ चन्द्रजीत सिंह एवं डॉ. किंजल्क सी. सिंह said...

प्रिय सुमित जी नववर्ष आप्को सपरिवार मुबारक हो. ईसवर आप सभी पर असीम कृपा करें. ब्लॉग पर पधारने के लिये धन्यवाद. कृषक भाईयों तक आधुनिक कृषि अनुसंधान पहुँचाना बहुत आवश्यक है ताकि खेती से वे अधिकाधिक लाभ ले सकें. इस विषय को कृषकों तक पहुँचाने हेतु ब्लॉग एक प्राभवशाली माध्यम साबित हो सकता है.आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं.